राज्यराष्ट्रीय

पीए संगमा का पार्थिव शरीर तूरा लाया गया, अंतिम संस्कार सोमवार को

105477-pa-sangma700दस्तक टाइम्स एजेंसी/शिलांग: मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्णो ए संगमा का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक शहर तूरा लाया गया जहां सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

अधिकारियों ने बताया कि एक विशेष विमान से संगमा के पार्थिव शरीर को दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया और फिर वहां से उसे भारतीय वायुसेना के विमान से पश्चिमी गारो हिल्स जिले के तूरा लाया गया।

रक्षा प्रवक्ता अमित महाजन ने बताया कि पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री जीतेंद्र सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी किरेन रिजिजू नयी दिल्ली से संगमा के पार्थिव शरीर के साथ आए और मेघालय के राज्यपाल वी षणमुखनाथन गुवाहाटी से उनके साथ हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल तूरा के रास्ते में बोरझार हवाईअड्डे पर उनके साथ हो गए। उन्होंने बताया कि तूरा हवाईअड्डे पर और संगमा के घर तक के पूरे रास्ते पर हजारों लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन करने के लिए एकत्र थे। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष का कल नयी दिल्ली स्थित उनके निवास पर निधन हो गया था।

Related Articles

Back to top button