जीवनशैली

बालों के लिए रामबाण है अंगूर के बीजों का तेल, जानिए इसे बनाने का तरीका

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:grapes-5549ce77daeb3_l
ग्रेपसीड ऑयल बालों को घना बनाता है। इसमें मौजूद विटामिन ई से बालों को मजबूती मिलती है। अंगूर के बीज के तेल से बाल घने होते हैं। अन्य तेलों के मुकाबले अंगूर के बीज का तेल काफी सस्ता होता है। यह बालों का अच्छे से उपचार करता है। यह बालों का प्राकृतिक कंडीशनर और मॉइश्चराइजर है।

अंगूर के बीज के तेल में विटामिन ए, सी, बी6, फोलेट के अलावा कई प्रकार के मिनरल्स जैसे पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और सेलेनियम भी पाए जाते हैं। 100 ग्राम अंगूर में सिर्फ 69 कैलोरी, प्रोटीन/वसा की मात्रा 0.3 ग्राम, मिनरल्स 0.6 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 16.5 ग्राम और फाइबर की मात्रा 2.9 ग्राम होती है।

 

यह ऑयल बालों को झडऩे से रोकता है। अंगूर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स सिर के रक्त प्रवाह को सही रखते हैं। इससे बाल हेल्दी रहते हैं। इसके बीजों में मौजूद विटामिन ई और लिनोलिक एसिड बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। इस तेल से डैंड्रफ, सिर में खुजली की समस्या दूर होती है।

 

इसे बनाने का तरीका आसान है। एक बाउल में दो अंडे फोड़कर डालें। फिर इसमें चार टेबलस्पून ग्रेपसीड ऑयल डालें। इसी अच्छी तरह मिलाकर बालों में लगाएं।

 

Related Articles

Back to top button