स्पोर्ट्स

बिग बॉस 12: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को याद कर मायूस हुए श्रीसंत

बिग बॉस सीजन 12 के घर में पूर्व क्रिकेटर और एक्टर श्रीसंत बहुत बेहतरीन खेल रहे हैं। हाल ही में वो इमोशनल होते दिखे। वो खुद के पहनने के लिए सफेद कुर्ता और पजामा प्रेस कर रहे थे तो उनको सफेद कपड़ा देखते ही अपने टेस्ट करियर की याद आई।

बिग बॉस 12: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को याद कर मायूस हुए श्रीसंत  श्रीसंत ने घर के सदस्य दीपक को बताया कि उन्होंने सफेद जर्सी आखिरी बार अगस्त, 2011 में इंग्लैंड में पहनी थी। ये वही टेस्ट मैच था जब 2011 में इंडिया 4-0 से हारी थी। जिसके बाद उनको टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी। श्रीसंत अपने कपड़े को देखकर इमोशनल हो गए जिसके बाद दीपक ने एक बार फिर उनके लिया बनाया हुआ गाना गाया। दीपक ने उन्हें मोटिवेट किया और कहा कि वो एक दिन फिर गेंदबाजी करने उतरेंगे, उनको विश्वास है।

2013 IPL के दौरान 3 क्रिकेटर्स को स्पॉट फिक्सिंग के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया था। जिसमें से एक श्रीसंत भी थे। तीनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के थे। श्रीसंत को BCCI ने इसी वजह से हमेशा के लिए बैन कर दिया। बता दें कि 2008 IPL मैच में हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ा था। जिसे स्लैपगेट का नाम दिया गया। जिसके बाद हरभजन पर फाइन लगा और उस टूर्नामेंट से बैन कर दिया गया।

श्रीसंत 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चर्चा में आए थे। एंड्रयू साइमंड्स के आउट होने के बाद श्रीसंत ने उनके मुंह पर तालियां बजाई थीं। 2006 में साउथ अफ्रीका में श्रीसंत की मैच फीस में से 30% का फाइन लगा था। हाशिम अमला के आउट होने के बाद श्रीसंत ने ऐसे जश्न मनाया जिससे विरोधी टीम का अपमान हुआ।

Related Articles

Back to top button