मनोरंजन
बिग बॉस में इस वीकेंड धमाल मचाने आ रहें हैं शाहरुख, बउआ सिंह ने उड़ाया रोमिल का मजाक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/srk_1024_1544872463_618x347-1.jpeg)
बिग बॉस-12 में इस वीकेंड धमाल होने वाला है. बॉलीवुड के बादशाह और दबंग खान यानि शाहरुख और सलमान खान एकसाथ नजर आने वाले हैं. वीकेंड के वार एपिसोड में किंग खान आगामी फिल्म जीरो को प्रमोट करेंगे. शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा.
जीरो में शाहरुख, बउआ सिंह का रोल निभा रहे हैं. शनिवार के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमे बउआ सिंह घरवालों से फोन पर बात कर रहे हैं. इस दौरान बउआ सिंह रोमिल से मजेदार सवाल पूछते हैं.