बिहार के घायलों को मिलेगी सहूलियत
कानपुर : बिहार राज्य के मुख्य सचिव आपदा नियंत्रण प्रत्यय अमृत, विशेष सचिव जितेंद्र व आईजी रेलवे अमित कुमार ने सोमवार सुबह करीब नौ बजे हैलट में आकर घायलों का हालचाल लिया। टीम ने घायलों को मदद का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार के रहने वाले घायलों के लिए हेल्प सेंटर खोला गया है। घायलों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए स्पेशल प्लेन की व्यवस्था की गई है।
बक्सर के भाजपा सांसद भी पहुंचे
शाम 6:10 बजे बिहार के बक्सर से भाजपा सांसद अश्वनी चौबे हैलट पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले घायलों से मुलाकात की। इसके बाद रेलवे विभाग के माध्यम से घायल अशोक सहित तीन मरीजों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी। दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार के घायलों के लिए बिहार सरकार से मुआवजे की अपील करेंगे। घायलों को समुचित इलाज मिले, इस पर केंद्र सरकार निगाह रखे हुए है।