बिहार: भागलपुर में दिनदहाड़े 2 भाइयों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/07/f46a4b3d6c427b23d1b79f10af73bb920ab488406818b2a5953ad66596126492-1.jpg)
बिहार के भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी फरार हो गए। पुलिस प्रथम दृष्टया पैसे को लेकर विवाद का मामला बताकर जांच कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बाईपास के समीप महाकाल ढाबा पर अपराधियों ने दो भाइयों को बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान किशनपुर निवासी गोविंद यादव राजकुमार यादव के रूप में की गई है। दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं।
मृतक के परिजनों ने बताया कि किशनपुर के विक्रम यादव, अरविंद यादव समेत कई अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। इधर, पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया पैसे के लेन-देन के विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है। घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
घटना के बाद से किशनपुर गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारीके लिए छापेमारी कर रही है।