अपराध
बेलगाम हुए बिहार में बदमाश, ट्रेन में घुसकर दो जवानों को मारी गोली

बिहार के बक्सर में बदमाशों ने ट्रेन में लूटपाट की है। बदमाशों ने मुगलसराय बक्सर पैसेंजर ट्रेन में लूटपाट की है। साथ ही बदमाशों ने ट्रेन एस्कॉर्ट में लगे दो जवानों को गोली मार दी। इसमें एक की मौत हो चुकी है और दूसरे जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश दो रायफल लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरपीएफ जवान लोकर पैसेंजर ट्रेन में तैनात थे। इसी दौरान उन पर हमला हुआ। मामल शुक्रवार रात का है जब बदमाश इस ट्रेन में चढ़े। उन्हें रोकने के लिए दो आरपीएफ के जवान आगे आए, लेकिन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान एक सिपाही की मौत हो गई। वहीं दूसरे जवान को वाराणसी के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।