अन्तर्राष्ट्रीयअपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

माली में सैन्य विद्रोह, राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा

राष्ट्रपति

बमाको (एजेंसी): माली में सैन्य विद्रोह के बाद राष्ट्रपति इब्राहिम बउबकर कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। श्री कीता ने बुधवार को सरकारी टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह संसद और सरकार भी भंग कर रहे हैं।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार केइटा ने घोषणा करते हुए कहा कि वह तत्काल प्रभाव से वह अपनी सेवाएं को रद्द करते हैं और सरकार और नेशनल असेंबली के अंत की घोषणा करते हैं। उन्होंने कहा कि वो सत्ता में बने रहने के लिए खून खराबा नहीं चाहते हैं। दरअसल केइटा और माली के प्रधानमंत्री सीजे को बमाकों के पास मंगलवार को विद्रोही सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया था। इकोनॉमिक कम्यूमिटी ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स, द अफ्रीकन यूनियन, यूरोपीयन यूनियन और संयुक्त राष्ट्र ने विद्रोही सैनिकों के द्वारा केइटा की गिरफ्तारी की निंदा की है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव माली में मौजूदा हालातों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। वह माली के विद्रोही सैनिकों के द्वारा राष्ट्रपति केइटा और प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी की निंदा भी करते हैं।

Related Articles

Back to top button