जीवनशैलीफीचर्ड

बेहतर सेक्स चाहते हैं तो इन बातों का भी रखें ध्यान

milk-on-suhagrat-10एजेन्सी/  सेक्स हर इंसान की मूल आवश्यकताओं में शामिल है. जिस प्रकार हमारे लिए पेट की भूख शांत करने के लिए भोजन आवश्यक होता है, उसी प्रकार तन और मन की शांति के लिए सेक्स भी उतना ही जरूरी होता है. इसके बावजूद आज भी लोग इस मुद्दे पर खुलकर बात करने में हिचकिचाते हैं.

किसी भी रिश्ते के लिए प्यार और सेक्स काफी जरूरी माना जाता है. इसके बावजूद सेक्स जैसे टॉपिक पर खुलकर अपनी बात करने वालों को भारतीय समाज में अजीब नजरों से देखा जाता है. आज भी इस मुद्दे पर पति-पत्नी के बीच सिर्फ चारदीवारी में ही चर्चा होती है. सेक्स को महज एक काम मानकर इसे किया जाता है, इसका आनंद लेने के लिए नहीं. लेकिन इन बातों का ध्यान रखते हुए आप भी अपनी सेक्स लाइफ को और भी सुखद बना सकते हैं. 

1. सेक्स दो लोगों के बीच उनकी मर्जी से ही होना चाहिए. अगर इसमें एक पार्टनर भी असहमत होता है तो दूसरे पार्टनर को सेक्स ऊबाऊ अथवा बोर करने वाला लगने लगेगा.

2. सेक्स से पहले पार्टनर का मूड़ बनाने के लिए तेज आवाज में रोमांटिक गाने सुनने से आप देर तक और बेहतर सेक्स कर पाएंगे. चूंकि दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में और मानव इतिहास संगीत का खासा महत्व है, इसलिए संगीत आपके मन को शांत और खुश रखता है. जो बेहतर सेक्स के लिए सबसे जरूरी है.

3. सेक्स से जुड़ा सबसे बड़ा सवाल टाइमिंग को लेकर होता है. मतलब कब और कितनी देर तक और कितनी बार सेक्स करना चाहिए? इसलिए एक बात जान लीजिए, इन तीनों में से सिर्फ एक ही सवाल का जवाब सर्वसम्मति से दिया जा सकता है, और वो है सेक्स कब करें. जानकार बताते हैं कि सेक्स तब ही करना चाहिए जब दोनों पार्टनर इसके लिए तैयार हों. देर रात में किया गया सेक्स आनंददायक के बजाय बोझिल लगने लगता है. वहीं कितनी देर तक और कितनी बार सेक्स करना चाहिए इनका जवाब आपकी इच्‍छा पर निर्भर करता है.

4. सेक्स मानव जीवन का एक ऐसा पहलू है जिसका हरेक व्यक्ति के जीवन से गहरा जुड़ाव और संबंध होता है. अगर कहा जाए कि इसके बिना हम सम्पूर्ण जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, तो यह गलत नहीं होगा. इस कारण से इससे जुड़ी बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं जिनके बारे में हमें पता नहीं होता. इसका एक कारण यह भी है कि समय-समय पर सेक्स और उससे जुड़े पहलुओं पर शोध होते रहे हैं. हम आपको ऐसे ही शोधों और अध्ययनों के दिलचस्प निष्कर्ष बता रहे हैं जिनसे आपकी सेक्स संबंधी जानकारी में बढ़ोतरी होगी और साथ ही आपको सेक्स के बारे में कुछ दिलचस्प बातें भी जानने को मिलेगी.

5. ऐसे पुरुष जिनके अनेक औरतों से सेक्स संबंध होते हैं, वे सेक्स को बहुत महत्‍वपूर्ण तो मानते हैं, लेकिन ऐसे पुरुष अपने संबंधों से कभी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो पाते हैं.

6. सामान्यत ऐसा समझा जाता है कि महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान सेक्स की इच्छा खत्म हो जाती है. जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है. गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की सेक्स इच्छा या तो बढ़ जाती है या पहले जैसी ही होती है.

7. सेक्स के दौरान पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा कल्पनाशील हो जाती हैं. इस तरह की सेक्सुअल फेंटेंसी से जहां उन्हें संतुष्टि मिलती है तो दोनों के आपसी संबंध भी मजबूत बनते हैं.

8. अपने दैनिक कामों के अलावा अपने पार्टनर को भी पर्याप्त समय देना बेहतर सेक्स की पहली सबसे बड़ी शर्त है. सेक्स से पहले यह जानने की कोशिश करें कि आपका पार्टनर सेक्स की किस अवस्था को इंज्वॉय करता है तभी सेक्स करें.

Related Articles

Back to top button