मनोरंजन

बड़ा खुलासा: अपमी माँ और बहन के साथ मिलकर ये अभिनेत्री कर रही थी नकली नोट छापने का कारोबार

ग्लैमर के वर्ल्ड से जुडी आये दिन हमे कुछ न कुछ खबरे सुनने को मिलती रहती है  जिनमे से कुछ खबरे तो हमे बेहद ही हैरान कर देने वाली होती है |आज हम आपको एक ऐसा ही हैरान कर देने वाली खबर बताने वाले है  जिसे जानकर आप भी चौक जायेंगे |दरअसल ये मामला केरल का है जहाँ की एक मलयालम एक्ट्रेस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि उनके ऊपर आरोप है  की वो अपने ही घर में अपनी माँ और बहन के साथ नकली नोट छापने का काम करती थी|

बड़ा खुलासा: अपमी माँ और बहन के साथ मिलकर ये अभिनेत्री कर रही थी नकली नोट छापने का कारोबार

आपको बता दे हम जिस मलयालम एक्ट्रेस की बात कर   रहे है उनका नाम सूर्या शीशकुमार है |नकली करेंसी के इस रैकेट में पुलिस ने मलयालम एक्ट्रेस सूर्या शशिकुमार, उनकी मां रीता देवी और बहन श्रृति  को गिरफ्तार किया है |पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस की मां इस रैकेट में लीड रोल निभाती थी। नकली नोटों की छपाई के लिए परिवार ने 4.36 लाख रुपए खर्च किए थे जिसमे ये सौदा किया गया था कि जो भी लाभ होगा उसका आधा हिस्सा एक्ट्रेस की मां रीमा  को दिया जाएगा। पुलिस ने सूर्या के घर से छापेमारी में नकली नोट भी बरामद किए हैं। पुलिस को उसके घर से करीब 2.25 लाख रुपए के नकली नोट मिले हैं।

इस पूरे मामले के छानबीन करने पर पुलिस का पुलिस का कहना है कि सूर्या शशिकुमार अपनी मां और बहन के साथ मिलकर केरल के इडुक्की जिले के कट्टपना स्थित अपने घर में नकली नोट छापने का काम करती थीं और ये काम उनके घर के दुसरे मंजिले पर होता था ताकि किसी की भी इसकी भनक ना लग सके |

वही छानबीन के दौरान पता चला की एक्ट्रेस सूर्या  अपनी माँ और बहन के साथ 500 रुपये के नकली नोट छापने  का काम करती  थी और ये काम उन्होंने काफी दिन पहले से ही शुरू किया हुआ है |पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे फेक करेंसी रैकेट की लीडर एक्ट्रेस सूर्या ही थी और वो पिछले 8 महीनों से इस काम को अंजाम दे रही थी और अब तक कुल 57 लाख नकली छपे जा चुके है |

वही इस मामले में पुलिस को शक है की एक्ट्रेस सूर्या उनकी माँ और बहन के अलावा भी इस काम में कुछ लोग शामिल है जो अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये है लेकिन इनकी भी खोजबीन चल रही है |गौरतलब है कि नकली नोट मामले में कुछ दिनों पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमे एक्ट्रेस सूर्या इनकी माँ और बहन शामिल है  और जानकारी के मुताबिक सभी गिरफ्तार व्यक्यिों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा, “हमें वहां से दो लाख रुपये के नकली नोट मिले..हमने कागज, प्रिंटर्स और नकली नोट बनाने में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री जब्त की जिसके मदद से मलयालम एक्ट्रेस और उनकी माँ इस  गैरकानूनी काम को अंजाम दे रही थी |

उनके घर पर इतनी सामग्री थी कि जिससे 50 लाख रुपये के नकली नोट छापे जा सकते हैं।” पुलिस अधिकारी ने कहा, “अभिनेत्री और उसके परिवार ने कबूल किया है कि वे लोग पिछले साल सितंबर से नकली नोट छापने का काम कर रहे थे।”

Related Articles

Back to top button