
राखी सावंत के मुताबिक, मुंबई आने के बाद वो एकदम बदल गई.
राखी ने कहा कि जो हनीप्रीत कहती था बाबा वही करता था. ढ़ाई कदम चलो ता राम रहीम उतना ही चलता था.
राखी के मुताबिक, बाबा हनीप्रीत के कब्जे में था और हनीप्रीत राम रहीम के कब्जे में.

बता दें कि 22 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज होगी.