राष्ट्रीय
भाजपा उम्मीदवार विजयी, मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामना


निर्वाचन अधिकारी ने रविवार दोपहर मतगणना के अंतिम आंकड़ें जारी किए, जिसमें भाजपा के जंखाना पटेल (35) को कुल 90,089 मत मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार राजपूत को 46,651 मत हासिल हुए। सूरत के चोरयासी विधानसभा के लिए 21 जनवरी को हुये उपचुनाव में कुल 1.48 लाख मत पड़े, जिनमें से 1,254 मतदाताओं ने नोटा (उक्त में कोई नहीं) का इस्तेमाल किया।