फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

मोदी से मिले केजरीवाल, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर हुई बात

kejriwal_modiनई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शनिवार को शपथ ग्रहण करने जा रहे आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी थे। दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केजरीवाल को फोन करके बधाई दी थी। इसी दौरान केजरीवाल ने पीएम से मिलने की इच्छा जताई, जिसके बाद पीएम ने उन्हें आज चाय पर बुलाया था। केजरीवाल ने पीएम मोदी को 14 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रित भी किया। दिल्ली की 70-सदस्यीय विधानसभा के लिए संपन्न चुनावों में 67 सीटें अपने नाम कर ‘आप’ ने एकतरफा जीत हासिल की है, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने इस शानदार विजय के लिए केजरीवाल को बधाई दी और राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए केंद्र से पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। बधाई के लिए मोदी को धन्यवाद देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जल्द ही उनसे मिलना चाहेंगे। शुक्रवार को केजरीवाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनके आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन के लिए आभार जताया। राष्ट्रपति ने केजरीवाल को अपनी लिखी दो पुस्तकें ‘कांस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया’ और ‘थॉट्स एंड रिफलेक्शन्स’ भेंट कीं। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि मुलाकात का कोई विशेष एजेंडा नहीं था।

Related Articles

Back to top button