राष्ट्रीय

भाजपा मुख्यालय के बाहर बेरोजगारों पर लाठियां, 30 जख्मी

big_384991_1443607753जयपुर। अपनी मांग के लिए भाजपा मुख्यालय के बाहर धरना दे रहे बेरोजगारों पर शुक्रवार को पुलिस अचानक टूट पड़ी। पहले नेतृत्व कर रहे स्टूडेंट्स को पीटना शुरू किया और फिर सभी छात्र-छात्राओं पर लाठियां बरसाना।इनकी मांग है कि राज्य सरकार अोर से आरटेट की जगह शुरू किए गए रीट में राजस्थान के सामान्य ज्ञान को शामिल किया जाए। रीट कब होगी, इसका खुलासा किया जाए। आरोप है कि सरकार रीट की रट तो लगातार लगा रही है, लेकिन तिथि घोषित नहीं कर रही। ये दो मांगें उनके लिए भारी पड़ गई।फ्लिपकार्ट से खरीदे मोबाइल चोरी के निकले, पुलिस ने सीईओ को भेजा नोटिसनशे में बाप ने मारा 10 साल के बेटे को चाकू, मां ने कराई एफआईआरयूं बरसाई लाठियां, छात्राओं को भी गलियों से निकाल कर खदेड़ाये अभ्यर्थी जब भाजपा मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे, अचानक पुलिस के अफसर यहां पहुंचे और बोले, आपको यहां धरना देने की अनुमति नहीं है, ऐसे में यहां से चले जाएं। इतनी बात कहने के साथ ही एक-दो अन्य पुलिस अफसरों ने नेतृत्व कर रहे तीन अभ्यर्थियों को पकड़ा और पीटना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर सभी अभ्यर्थियों और पुलिस में झड़प हो गई।फिर पुलिस ने देर नहीं की और लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। महिला अभ्यर्थी भी पुलिस की लाठियों के हत्थे चढ़ीं। पुलिस ने गलियों में छिपी इन महिला अभ्यर्थियों को वहां भी नहीं बख्शा और निकालकर बाहर खदेड़ा। कुछ की पिटाई भी कर डाली। इस बात को लेकर अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश छाया है।

Related Articles

Back to top button