टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

भाजपा सांसदों के लिए ‘अभ्यास वर्ग’

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने सांसदों के लिए शनिवार को अनोखा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के पुस्तकालय भवन में इस प्रशिक्षण कार्यशाला ‘अभ्यास वर्ग’ का उद्घाटन किया। गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत समेत कई सांसद इस कार्यशाला में उपस्थित थे।
यह कार्यशाला नवनिर्वाचित सांसदों को उनके अधिकारों और कर्त्तव्यों से अवगत कराने तथा विधायी कार्यों, बहस और प्रश्न पूछने में उनका प्रदर्शन बेहतर बनाने के मकसद से किया गया है। इस कार्यशाला में संसद के दोनों सदनों के सांसदों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सूत्रों ने बताया कि आज श्री शाह और श्री नड्डा पार्टी सांसदों के साथ बातचीत करेंगे जबकि श्री मोदी उन्हें रविवार को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button