भारत और चीन के बीच 24 समझौतों पर हुआ करार
बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को दोनों देशों के बीच रेलवे और शिक्षा समेत कई प्रमुख क्षेत्रों में रिकार्ड 24 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर भी बात हुई। विकास नहीं होगा बाधित: प्रधानमंत्री मोदी और चीनी पीएम ली केकियांग के बीच हुई बैठक के बाद एक संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों देश सीमा विवाद समेत लंबित मतभेदों का समाधान सक्रियता से निकालेंगे। इन मतभेदों को द्विपक्षीय संबंधों का विकास जारी रखने के मार्ग में बाधक नहीं बनने दिया जाएगा।
चीन अपने रुख पर करे विचार: बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चीन से उन कुछ मामलों में अपने रुख पर पुनर्विचार करने को कहा जो द्विपक्षीय संबंधों में बाधक हैं। इनमें अरूणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा देने का विषय भी शामिल है। वहीं, चीन के प्रधानमंत्री ली ने कहा कि दोनों देशों को अमन चैन बनाकर रखने की जरूरत है। आतंकवाद पर हुई चर्चा: मोदी और ली ने आतंकवाद के मुद्दे पर चिंता व्यक्त की और करीबी सहयोग करने की जरूरत पर सहमति जताई। दोनों देशों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि आतंकवाद को उचित नहीं ठहराया जा सकता। मोदी और ली ने 90 मिनट की बातचीत के दौरान व्यापक विषयों पर चर्चा की जिसमें व्यापार असंतुलन, निवेश, जलवायु परिवर्तन और संयुक्त राष्ट्र सुधार शामिल है।