दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

तीन साल में सोशल मीडिया के 1831 एकाउंट प्रतिबंधित किया : रविशंकर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_15_05_580914382ssss-llनई दिल्ली: सरकार ने पिछले तीन साल में 1831 सोशल मीडिया वेवसाइटों तथा एकाउंटों को आपत्तिजनक सामग्री पेश करने के कारण प्रतिबंधित किया है। इनमें 1316 सोशल मीडिया वेवसाइटें तथा एकाउंट न्यायालय के निर्देश पर प्रतिबंधित किए गए हैं। केन्द्रीय सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि देश के विभिन्न अदालतों के निर्देश पर 2013 में 533, 2014 में 432 तथा 2015 में अब तक 352 वेवसाइट तथा एकाउंट बंद किए गए। उन्होंने बताया कि सूचना प्रोद्यौगिकी कानून, 2000 की धारा 69 ए के तहत वर्ष 2013 में 13, 2014 में 10, तथा 2015 में 492 वेवसाइट तथा एकाउंट बंद किए गए। उन्होंने बताया कि हाल के वर्षो में सोशल मीडिया एक ताकतवर माध्यम के रूप में उभरा हैं पर इस पर नफरत तिथा उग्र विचारों के अत्याधिक प्रचार-प्रसार से देश में कानून व्यवस्था तथा सौहर्द के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है।

Related Articles

Back to top button