फीचर्डराष्ट्रीय

भारत और बांग्लादेश के बीच 22 समझौते

Main steering wheel of INS Vikrant handed over by the Prime Minister, Shri Narendra Modi to the Prime Minister of Bangladesh, Ms. Sheikh Hasina, in Dhaka, Bangladesh on June 06, 2015.

ढाका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच शनिवार को वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार दस्तावेज सहित 22 समझौते हुए। मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश को दो अरब डॉलर की ऋण सहायता देगा। शेख हसीना के साथ वार्ता के बाद मीडिया को दिए बयान में मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाया जाएगा और भारत दो अरब डॉलर की ऋण सहायता मुहैया कराएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि सीमा समझौता इस बात का द्योतक है कि भारत में बांग्लादेश के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने को लेकर आम सहमति है। साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य सरकारों के सहयोग से तीस्ता एवं अन्य नदियों के जल में साझेदारी का मसला हल हो जाएगा। भूमि सीमा समझौते का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “आजादी के बाद से ही यह समस्या बरकरार थी, जिसका दोनों देशों ने समाधान कर लिया है। दोनों देशों की एक स्थिर सीमा है।” भूमि सीमा समझौते की संपुष्टि इस बात का द्योतक है कि “भारत में बांग्लादेश के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने को लेकर आम सहमति है।”

Related Articles

Back to top button