ज्ञान भंडार

भारत की बड़ी कामयाबी, बना दिया ‘सांस’ लेने वाला रॉकेट

cats_Gg05zbEश्रीहरिकोटा  : इसरो ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। वैज्ञानिकों ने सांस लेने वाले रॉकेट इंजन का सफल टेस्ट किया है। इस सफलता को मील का पत्थर माना जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, खास तकनीकि से तैयार किया गया स्क्रैमजेट इंजन वायुमंडल में मौजूद ऑक्सिजन का इस्तेमाल ईंधन के दहन के लिए करता है।

श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC) ने उड़ान भरी। इस दौरान दो स्क्रैमजेट इंजनों का परीक्षण किया गया। इस परीक्षण को लेकर अंतिम जानकारी बाद में साझा की जाएगी। इन इंजनों का सिर्फ 6 सेकंड के लिए ही परीक्षण किया गया।

परीक्षण के बाद इसरो के चेयरमैन ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्वीट कर इसरो को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन के सफलतापूर्वक लॉन्च के लिए इसरो को हार्दिक बधाई। भारत को इस उपलब्धि पर गर्व है।

 
 
 
 

Related Articles

Back to top button