मनोरंजन

भारत को पहला वर्ल्डकप दिलवाने वाले कपिल देव का इस अभिनेत्री से रह चुका है अफेयर

क्रिकेट जब से भारत में शुरुआत हुई थी तब से लेकर अब तक कई बॉलीवुड हसीनाओं का दिल इन क्रिकेटरों पर आ चुका है | समय-समय पर इन बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने इस रिश्ते को मीडिया के सामने कबूल भी किया है पर भारत के इन दोनों सेलिब्रिटीज के बीच रहे आपसी रिश्ते शादी तक कम ही पहुंच पाए हैं | उन्हीं में से हैं बॉलीवुड की 80 के दशक के बेहतरीन अभिनेत्री सारिका ठाकुर जिनका नाम भारतीय कप्तान रहे कपिल देव के साथ जोड़ा गया था |भारत को पहला वर्ल्डकप दिलवाने वाले कपिल देव का इस अभिनेत्री से रह चुका है अफेयर

सारिका ठाकुर को 80 के दशक की सबसे बोल्ड और खूबसूरत अभिनेत्री माना जाता है | कहा जाता है कि उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे रहे कपिल देव अपनी दोस्त रोमी के साथ प्यार में थे पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपस में दूरियां होने लगी उसके बाद कपिल देव और सारिका ठाकुर दोनों की मुलाक़ात बॉलीवुड की एक पार्टी में हुई उसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां आने लगीं और फैन्स यही कयास लगाने लगे हैं कि कपिल देव और सारिका ठाकुर के बीच रिलेशनशिप चल रही है | सब बातों को विराम देकर बाद में यह खबर सामने आई कि कपिल देव अपने दोस्त रोमा के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं | और इस तरह से यह बॉलीवुड और क्रिकेटर की जोड़ी बनने से अधूरी ही रह गई |

बाद में सारिका ठाकुर ने बॉलीवुड अभिनेता कमल हासन से शादी कर ली और वहीं कपिल देव ने भी अपनी प्रेमिका और दोस्त रोमी भाटिया के साथ सात फेरे ले लिये जिसके बाद भी कई दिनों तक मीडिया में कपिल देव और सारिका ठाकुर के बीच रहे रिलेशनशिप की खबरें चलती रही |

Related Articles

Back to top button