स्पोर्ट्स

भारत ने वेस्टइडीज को हराया, कोहली का शानदार शतक

viirat kohaliधर्मशाला। विराट कोहली के शतक के बाद भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल की किफायती गेंदबाजी से भारत ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज को 59 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली जिसका पांचवां मैच अब नहीं होगा क्योंकि मेहमान टीम दौरे से हट गई है। भारत ने कोहली (127) के शतक के अलावा सुरेश रैना (71) और अजिंक्य रहाणे (68) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 330 रन बनाए। कोहली ने रैना के साथ तीसरे विकेट के लिए 138 और रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। कोहली ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 114 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और तीन छक्के मारे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम मार्लन सैमुअल्स (112) के श्रृंखला के दूसरे शतक के बावजूद 48.1 ओवर में 271 रन पर आउट हो गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर और अक्षर ने 10-10 ओवर में क्रमश: 25 और 26 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। सैमुअल्स ने 106 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और छह छक्के जड़े। मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और उमेश यादव ने भी दो दो विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए क्रमश: 72, 80 और 44 रन खर्च किए। एजेंसी

Related Articles

Back to top button