टेस्ट सीरीज के बाद रविवार से भारत-वेस्टइंडीज पांच मैच की वनडे श्रृंखला में एक-दूसरे से टकराने वाले हैं। दोनों टीम के बीच अबतक कुल 18 सीरीज हुई, जहां 10 बार भारतीय टीम ने तो 8 बार कैरेबियाई दल ने बाजी मारी।
कुल मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 121 वनडे मुकाबले हुए हैं। इनमें से भारत ने 61 और वेस्टइंडीज ने 56 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ, जबकि तीन रद्द हो गए।
948 वनडे मैच खेल चुकी है भारतीय टीम
दुनिया में सबसे अधिक 948 वनडे मैच भारतीय टीम ने खेले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 अक्टूबर को होने वाला दूसरा वनडे मैच टीम इंडिया का 950वां वनडे मुकाबला होगा। इसी के साथ भारतीय टीम यह कारनामा करने वाली पहली टीम बन जाएगी।
दूसरे क्रम पर ऑस्ट्रेलिया
सबसे अधिक वनडे मैच खेलने के मामले में ऑस्ट्रेलिया (916) दूसरे नंबर पर है। इन दोनों देशों के अलावा किसी भी टीम ने 900 वनडे मैच नहीं खेले हैं। वैसे, पाकिस्तान (899) इसके बेहद करीब है और इसी महीने अपना 900वां वनडे खेल लेगा। श्रीलंका ने 826 मैच खेले हैं तो वेस्टइंडीज 780 मुकाबले खेलकर पांचवें क्रम पर है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीते सबसे ज्यादा मैच
भले ही टीम इंडिया वनडे खेलने के मामले में सबसे ऊपर हो, लेकिन जीत के लिहाज से पहली पोजिशन ऑस्ट्रेलिया के पास है। उसने 916 में से 556 मैच जीते हैं। उसकी जीत का प्रतिशत 63.54 है। भारत मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है।
उसने 948 में 489 मैच जीते हैं और उसका विनिंग परसेंट 54.29% है। पाकिस्तान ने 899 में से 476 मैच जीते हैं और उसकी सफलता दर 54.48 है। इन तीन टीमों के अलावा किसी भी टीम ने 400 से अधिक वनडे मैच नहीं जीते हैं।
948 में से 411 मैच हार चुका है भारत
दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे हारने वाली टीम भारत है। भारत के बाद सबसे अधिक 406 मैच श्रीलंका (826 मैच खेले, 378 जीते) ने हारे हैं। भारत और श्रीलंका के अलावा किसी भी टीम को 400 से अधिक मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।