भारतीय टीम की ICC रैंकिंग में उछाल, लगातार मैच से यहाँ पहुंचा भारत..
जैसा की आप सभी जानते है के एशिया कप के दौरान इंडियन टीम एक भी मुकाबला हारी नही है,जिस वजह से इंडियन टीम की ICC रैंकिंग में काफी उछाल आया है,आज हम इंडियन टीम के ICCरैंकिंग के संबंध में कुछ खास जानकारी देने वाले है।
दरअसल इस बात में तो कोई दो रॉय नही है,कि इस बार इंडियन टीम ने एशिया कप में शुरूवात से ही अपनी पकड़ बनाये हुये थी,जिस वजह से इंडियन टीम को फाइनल मुकाबले में भी जीत हासिल हो पायी और वह एशिया कप विजेता बन चुक है,जिसकी वजह से भारत की आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है,एशिया कप में इंडियन ठीम अपने फुल फार्म में रही है,हालांकि भारत और पाकिस्तान के मध्य हुये मुकाबले में हार्दिक पांड्या के चोटिल होते ही भारती टीम को सबसे बड़ा झटका लगा पर अन्य खिलाडि़यों अच्छा प्रदर्शन करते हुये पांड्या की कमी महसूस नही होने दी।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इंडियन टीम की ताजा आईसीसी रैंकिंग पर अगर नजर डाली जाये तो उसके अनुसार इंडियन टीम केवल इंग्लैड टीम से पीछे चल रही है,उपरोक्त आंकड़ों के अनुसार इंग्लैंड इस समय रैंकिंग में 127 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर है,जबकि भारत 122 अंको के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है,भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर तो ऐसा लगता है,कि अब वह दिन दूर नहीं जब भारत इस रैंकिंग में पहले पायदान पर होगा। एशिया कप में रोहित शर्मा ने अपना प्रदर्शन दिखाकर यह साबित कर दिया है कि वह कप्तानी में भी किसी मामले में विराट कोहली से कम नहीं हैं। इस समय भारतीय टीम का हर खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहा है खासकर ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा जो हर मैच में शतक लगाकर नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिये है।