ब्रेकिंगलखनऊस्पोर्ट्स

रणजी क्वार्टर फाइनल : हार्विक देसाई और स्नेल पटेल ने यूपी की उम्मीद की धूमिल

लखनऊ। हार्विक देसाई (83 नाबाद) और स्नेल पटेल (72) के बीच 132 रन की ठोस भागीदारी की मदद से सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ शुक्रवार को दूसरी पारी में दो विकेट पर 195 रन ठोंक कर जबरदस्त पलटवार किया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पांच दिवसीय मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय देसाई के साथ देने के लिये के मकवाना चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। सौराष्ट्र को मैच जीतने के लिये अभी भी 177 रनों की जरूरत है जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने को बेकरार मेजबान को मैच के आखिरी दिन रन मशीन चेतेश्वर पुजारा की चुनौती से निपटने के साथ ही आठ विकेट की दरकार होगी।

चौथा दिन : सौराष्ट्र के दूसरी पारी में दो विकेट पर 195 रन, जीत के लिये कल बनाने होंगे 177 रन 

इससे पूर्व मेजबान टीम ने कल के स्कोर 178/8 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसके बाकी दो विकेट 16 और रन जोड़कर 194 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इसके बाद सौराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन जीत के लिए 372 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्विक देसाई और स्नेल पटेल के अर्धशतकों से स्टंप तक दो विकेट पर 195 रन बना लिए और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अब भी 177 रन की दरकार है। हार्विक देसाई 208 गेंद में 11 चौके से 83 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि दूसरे छोर पर कमलेश मकवाना चार रन बना चुके हैं। उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी आठ विकेट पर 172 रन से आगे खेलते हुए 194 रन पर सिमट गई जिससे उसने सौराष्ट्र को जीत के लिए 372 रन का लक्ष्य दिया। सौराष्ट्र ने शानदार शुरुआत की, उसके सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई और स्नेल पटेल ने पहले विकेट के लिए 132 रन की भागीदारी निभाकर अच्छे स्केार की ओर अग्रसर किया।
यूपी को मैच जीतने के लिए कल गिराने होंगे  पुजारा सहित आठ विकेट
उत्तर प्रदेश के लिए शिवम मावी ने पहली सफलता हासिल की जिनकी गेंद पर स्नेल पटेल विकेटकीपर उपेंद्र यादव को कैच देकर पवेलियन पहुंच गए। स्नेल पटेल ने 72 रन की अर्धशतकीय पारी के लिए 114 गेंद का सामना किया जिसमें नौ चौके जड़े थे। विश्वराज जडेजा क्रीज पर उतरे, उन्होंने और हार्विक दोनों अच्छी भागीदारी की ओर बढ़ रहे थे लेकिन अक्षदीप नाथ ने 35 रन के स्कोर पर उनका विकेट झटक लिया। इस समय स्कोर दो विकेट पर 186 रन था। अभी भारतीय टेस्ट टीम के मजबूत बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो सौराष्ट्र की टीम इस लक्ष्य को आराम से हासिल कर सकती है, उसके आठ विकेट बाकी हैं।

Related Articles

Back to top button