दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

मदर टेरेसा को मिलेगा संत की उपाधि

downloadदस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली; कोलकाता में मिशन ऑफ चैरिटी की स्थापना करने वाली मदर टेरेसा अब संत घोषित कर दी जाएंगी। इतालवी कैथोलिक कॉन्फ्रेंस के अखबार ने इस बात का खुलासा किया है कि मदर टेरेसा को अगले वर्ष संत घोषित किया जा सकता है। खबर के अनुसार पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा के दूसरे चमत्कार की पुष्टि कर दी है, जिसके बाद उन्हें संत बनाने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी। मदर का यह चमत्कार ब्राजील के एक व्यक्ति से जुड़ा है, जो ब्रेन ट्‌यूमर से पीड़ित था, जिस मदर ने निजात दिलाई। मदर टेरेसा को मानव सेवा के लिए नोबल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उम्‍मीद की जा रही है कि अगले साल सिंतबर में मदर टेरेसा को संत की उपाधि दी जाएगी। मदर टेरसा ने 1950 में कोलकाता में मिशनरीज़ ऑफ चेरिटी की स्थापना की थी और करीब 45 साल तक वह गरीब, बीमार और अनाथ लोगों की सेवा में जुटी रहीं। उन्‍हें सन 1979 में नोबेल शांति पुरस्कार और 1980 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया सन 1997 में 87 साल की उम्र में मदर टेरेसा का देहांत हुआ था। उनकी मृत्यु के बाद पोप जॉन पॉल द्वितीय ने उन्‍हें ‘धन्य’ घोषित करते हुए ‘कोलकाता की धन्य’ की उपाधि प्रदान की थी।

Related Articles

Back to top button