राष्ट्रीय

एनआईए पर सरकार का कोई दबाव नहीं: राजनाथ

rajnathनयी दिल्ली। केंद्रीय गहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजग सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: का स्वायत्त चरित्र प्रभावित नहीं हो। उन्होंने यहां एनआईए के मुख्यालय के शिलान्यास समारोह में कहा, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि एनआईए एक स्वायत्त इकाई है और ऐसी ही रहेगी। हमारी सरकार का संकल्प यह बात सुनिश्चित करने का है कि एजेंसी की स्वायत्त प्रकति के साथ छेड़छाड़ नहीं हो। सिंह ने विश्वसनीयता के संकट के समय साख स्थापित करने के लिए एनआईए की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि वह भविष्य में भी उत्कष्ट कार्य करती रहेगी। उन्होंने एनआईए अधिकारियों से नयी तकनीकों को अपनाने को और पेशेवर उत्कष्टता में सुधार करते रहने को कहा। सिंह ने कहा, मैं अपनी तरफ से आपको विश्वास दिला सकता हूं कि सरकार एजेंसी की क्षमता विस्तार के लिए किसी भी कदम का पूरी तरह समर्थन करती रहेगी। राजनाथ सिंह ने एनआईए अध्यक्ष शरद कुमार द्वारा जांच एजेंसी की सफलता के लिए गहमंत्री को श्रेय दिये जाने संबंधी टिप्पणी पर हैरानी प्रकट करते हुए अपने भाषण की शुरूआत की। कुमार ने गहमंत्री का स्वागत करते हुए कहा था, आपके नेतत्व में एनआईए ने :आतंकी संदिग्धों को गिरफ्तार करने में: 95 प्रतिशत की सफलता दर हासिल की है और दोषसिद्धी की दर 92 प्रतिशत है। सिंह ने कहा, मैं अभी एनआईए के महानिदेशक को सुन रहा था। मुक्षे आश्चर्य हुआ कि उन्होंने एजेंसी की सफलता का श्रेय मुक्षे दिया।

Related Articles

Back to top button