फीचर्डराष्ट्रीय

मन की बात में बोले PM- ‘पैगम्बर मोहम्मद साहब कहते थे कि ज्ञान ही अहंकार को हरा सकता है’

मन की बात कार्यक्रम के 43वें संस्करण को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले देशवासियों को आगामी रमजान के महीने की शुभकामनाएं दी और फिर पैगम्बर मोहम्मद साहब को याद किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘सभी देशवासियों को पैगम्बर मोहम्मद साहब से शिक्षा लेनी चाहिए कि कैसे त्याग किया जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘पैगम्बर मोहम्मद साहब हमेशा कहते थे कि आपके पास जिस किसी चीज की अधिकता है वह आप दूसरों में दान करें. ऐसा करने से किसी अन्य की जरूरत पूरी हो जाएगी.’मन की बात में बोले PM- 'पैगम्बर मोहम्मद साहब कहते थे कि ज्ञान ही अहंकार को हरा सकता है'

इस्लाम में कौन सा कार्य सबसे अच्छा है?
रेडियो पर जनता से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘एक बार एक शख्स ने पैगम्बर साहब से पूछा- ‘इस्लाम में कौन सा कार्य सबसे अच्छा है?’ पैगम्बर साहब ने कहा – ‘किसी गरीब और जरूरतमंद को खिलाना और सभी से सदभाव से मिलना, चाहे आप उन्हें जानते हो या न जानते हो.’ उन्होंने कहा कि सरलता ही सफलता का सबसे बड़ा साधन है.

ज्ञान ही अहंकार को हरा सकता है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में अहंकार भर गया है तो उसे ज्ञान की आवश्यकता है, क्योंकि ज्ञान ही एक मात्र ऐसा साधन है जो किसी शख्स में से अहंकार की भावना को खत्म कर सकता है.

बुद्ध पूर्णिमा का भी किया जिक्र
पैगम्बर मोहम्मद की बातें याद करने के बाद पीएम मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘बुद्ध पूर्णिमा हर भारतीय के लिए एक खास विशेष दिन है, हर भारतीय को इस बात पर गर्व होना चाहिए भारत करुणा, सेवा और त्याग की शक्ति दिखाने वाले महामानव भगवान बुद्ध की धरती है.’

Related Articles

Back to top button