राज्यराष्ट्रीय

हेलीकाप्टर व रोपवे से भी होगी श्री हेमकुण्ड यात्रा

Hemkundदेहरादून । राज्य के पांचवे धाम कहे जाने वाले विश्व प्रसिद्ध श्री हेमकुण्ड साहिब के रविवार से कपाट खुल गए तथा हेमकुण्ड साहिब जाने वाले देश-विदेश के हजारों श्रद्धालुओं के लिए यह पवित्र यात्रा भी शुरू हो गई है। अभी तक यात्रियों में यात्रा के बारे में पिछले वर्ष का भय व्याप्त होने को लेकर हेमकुण्ड साहिब प्रबंध ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने कहा कि सरकार की मदद से गोविन्दघाट से घाघरिया तक का सारा रास्ता ठीक कर दिया गया है तथा इससे आगे हेमकुण्ड साहिब तक बर्फ काटकर बिजली भी चालू कर दी गई है। प्रशासन व सेना के जवान श्रद्धालुओं की मदद के लिए पूरे रास्ते भर में तैनात है। उन्होंने कहा कि वे इसे वाहे गुरू का आशीर्वाद मानते हैं कि इतनी जल्दी हेमकुण्ड साहिब के सारे रास्ते तैयार कर दिए गए हैं। बिन्द्रा ने बताया कि इस बार गोविन्दघाट से घाघरिया तक हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जा रही है तथा आने वाले दिनों में गोविन्दघाट से घाघरिया एवं हेमकुण्ड साहिब तक रोपवे बनाना भी सरकार एवं गुरुद्वारा ट्रस्ट बोर्ड की पहली प्राथमिकता है। बिन्द्रा ने यह भी बताया कि उन्हें उम्मीद है कि इस साल पूरे विश्व से सिख संगत के साथ-साथ अन्य श्रद्धालु भी हेमकुण्ड साहिब यात्रा के लिए आएंगे। उन्होंने लोगों को ये भी सलाह दी है कि लोग चार पहिया वाहन से ही यात्रा करें। मोटर साइकिल पर न आएं क्योंकि कई जगह पर अभी भी सड़क इत्यादि टूटी हुई है।

Related Articles

Back to top button