‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी 10 बेटों के बराबर है एक बेटी
पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश में महिलाओं के बढ़ते योगदान की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि हमने दो दिन पहले ही गणतंत्र दिवस मनाया और इस मौके पर दुनिया के मेहमानों ने भारत की महिला शक्ति का शौर्य देखा। मोदी ने देश में महिलाओं के सम्मान की संस्कृति को लेकर कहा, ‘सदियों पहले स्कन्ध पुराण में कहा गया है कि 10 बेटों के समान एक बेटी है।’
मोदी ने कहा, ‘आज कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां हमारी नारी शक्ति कुछ करके दिखा रही हैं। पिछले दिनों राष्ट्रपति ने उन असाधारण महिलाओं के एक ग्रुप से मुलाकात की, जिन्होंने कुछ करके दिखाया। पैसेंजर ट्रेन की पहली महिला ड्राइवर, बस ड्राइवर, एवरेस्ट पर जाने वाली पहली महिला और ऐसी कई महिलाओं से मुलाकात कीं।’
माटुंगा स्टेशन में महिलाएं संभाल रहीं सारा काम
लचीलापन ही भारत की ताकत
पीएम मोदी ने कहा कि हम अकसर कहते हैं कि क्या बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी। उन्होंने कहा कि लचीलापन ही वह ताकत है, जिसके चलते हमारी यह स्थिति बनी हुई है। आत्मसुधार करने का निरंतर प्रयास भारत की संस्कृति है, यह एक जीवंत समाज की पहचान है। हम कालबाह्य चीजों को छोड़ देते हैं।
बिहार सरकार की जमकर तारीफ
नीतीश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में बिहार में सामाजिक कुरीतियों से निपटने के लिए 13 किलोमीटर लंबी चेन बनाई गई। इसके जरिए दहेज और बाल विवाह जैसी बुराइयों से निपटने का संदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला में नागरिकों की ओर से मोरना नदी की सफाई के अभियान की भी सराहना की।