ज्ञान भंडार
मर्सिडीज ने लॉन्च की GT R और GT Roadster स्पोर्ट्स कार
मर्सिडीज बेंज ने सोमवार को एएमजी जीटी रोडस्टर और एएमजी जीटी आर स्पोर्ट कार को लॉन्च किया। एएमजी जीटी रोडस्टर की शुरुआती कीमत 2.19 करोड़ और एएमजी जीटी आर स्पोर्ट की 2.23 करोड़ रुपये है।
मर्सिडीज जीटी रोडस्टर का इंजन 476 हॉर्सपावर की ताकत और 630 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि कार महज 4 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कंपनी ने टॉप फैब्रिक रूफ को तीन रंगों के विकल्प से साथ पेश किया है, जो महज 11 सेकेंड में क्लोज हो जाती है।
अफगानिस्तान में ट्रंप ने मांगी भारत की मदद, कहा- नहीं दोहराएंगे इराक वाली गलती
बता दें कि मर्सिडीज जीटी आर बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर अब तक की सबसे तेज लैंप पूरा करने वाली कार बनी। कार में 2.09.853 मिनट में अपना लैंप पूरा किया है। कंपनी ने कार में 4 लीटर का V8 टर्बो इंजन दिया है। जो कार को 585 एचपी की ताकत और 700 एनएम का अधिकत्म टॉर्क प्रदान करता है।
कार की टॉप स्पीड 318 किमी प्रति घंटे की है। दोनों ही गाड़ियों में कंपनी ने नया पानाअमेरिकन ग्रील दिया है। साथ ही कार में 7- स्पीड स्पोर्ट ट्रांसमिशन दिया गया है।