स्पोर्ट्स

मलिक ने अंतरराष्ट्रीय करियर संवारने का श्रेय पत्नी सानिया को दिया

शोएब मलिककराची। पाकिस्तान के सीनियर आलराउंडर शोएब मलिक ने राष्ट्रीय टीम में अपने करियर को नया जीवन देने का श्रेय अपनी भारतीय टेनिस खिलाड़ी पत्नी सानिया मिर्जा को देते हुए कहा है कि उसकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और पेशेवर खिलाड़ी के रूप में सफलता से वह अपने खेल में सुधार के लिए प्रेरित हुए और सफल वापसी कर सके।
मलिक ने कहा कि सानिया दौरों पर उसे सहज बनाती है और तब भी तब वह क्रिकेट के बारे में किसी से चर्चा करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, कई बार आप टीम में खिलाड़ियों के साथ बात नहंी कर पाते या अपने विचार और अहसास साक्षा नहीं कर पाते लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास सानिया है। वह मुक्षे यह सहजता देती है जहां मैं खिलाड़ी के स्तर पर उसके साथ चीजों पर चर्चा कर सकता हूं और अच्छी सलाह ले सकता हूं।
मलिक ने कहा, मुक्षे पता है कि अपनी सफलता के लिए उसने कितनी कड़ी मेहनत की है और यह मुक्षे क्रिकेट में ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करता है। यही कारण है कि मैं पाकिस्तान टीम में सफल वापसी कर पाया जिससे मैं बेहद खुश हूं।
इस अनुभवी आलराउंडर ने कहा कि वह टेनिस में अपनी पत्नी की सफलता की सराहना करते हैं क्योंकि यह व्यक्तिगत खेल है।

Related Articles

Back to top button