राज्यस्पोर्ट्स

16 वर्ष बाद रियाल मैड्रिड से विदाई लेंगे सर्जियो रामोस

स्पोर्ट्स डेस्क : नया कॉन्ट्रैंक्ट नहीं मिलने के चलते पिछले 16 वर्ष से रियाल मैड्रिड की ओर से खेल रहे सर्जियो रामोस इस फुटबॉल क्लब से संन्यास लेंगे. क्लब ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है.

35 वर्ष के डिफेंडर रामोस नया कॉन्ट्रैक्ट हासिल नहीं कर सके और फ्री एजेंट के रूप में रवाना होंगे. पिछले सत्र में वो चोटों की वजह से अधिकांश मैचों से बाहर रहे और यूरो चैम्पियनशिप में स्पेन की टीम में नहीं चुने गये.वो यूरो 2008, विश्व कप 2010 और यूरो 2012 जीतने वाली स्पेन की टीम में थे.

ये भी पढ़े : रीयाल मैड्रिड के कोच पद से अलग हुए जिनेदिन जिदान

रामोस ने मैड्रिड को कई यादगार जीत दिलाने में टीम की ओर से अहम भूमिका निभाई. रियाल मैड्रिड के साथ रामोस ने चार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती. वोसे मैड्रिड के कई दमदार प्लेयर क्लब से पहले ही निकल चुके हैं. क्लब ने गुरूवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रामोस को विदाई देने का ऐलान किया.

हाल ही में क्लब के दिग्गज मैनेजर जिनोदिन जिदान ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया था. वो वर्ष 2019 से टीम से जुड़े थे और उनका ये दूसरा कार्यकाल था. जिदान की देखरेख में टीम ने 2016 से लेकर 2018 तक लगातार तीन वर्ष चैंपियंस लीग पर कब्जा किया था.

Related Articles

Back to top button