दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
पटना। बिहार में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार सुबह राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामना दी। नीतीश ने मुलाकात के बाद कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें शपथ ग्रहण समारोह की तिथि भी तय होगी। नीतीश ने राज्यपाल से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन के विधायकों की बैठक होगी और उसके बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इससे पहले उन्होंने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। भाजपा में मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है। मैं उस पर कुछ नहीं बोलूंगा। उन्होंने हालांकि यह भी कहा, “भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान काफी हाई प्रोफाइल था। जैसा उन्होंने हाई प्रोफाइल अभियान चलाया, उसके हिसाब से अब प्रतिक्रिया हो रही है। अगर विधानसभा चुनाव को सहज ढंग से लिया गया होता तो बात अलग होती।” उन्होंने कहा कि शपथग्रहण समारोह पर भी 14 नवंबर की बैठक में ही फैसला होगा। नीतीश ने विपक्ष को सम्मान देने की बात दोहराते हुए कहा, “केन्द्र के साथ मिलकर हमलोग बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। जीत की खुशी में बौरा जाना मेरा स्वभाव नहीं है।”