मिली जानकारी के अनुसार बुलढाना जिला परिषद के चुनाव में लोनार के सुल्तानपुर गांव मतदान केंद्र पर लोनार के सुल्तानपुर में बूथ नंबर 56 पर जब वोटर निर्दलीय प्रत्याशी नंबर- 1 के ‘कोकोनट’ निशान का बटन दबाते तो बत्ती भाजपा प्रत्याशी नंबर-4 के कमल निशान पर जलती थी. निर्दलीय प्रत्याशी आशा अरण जोरे की ‘ईवीएम फ्रॉड’ संबंधी शिकायत का पता लगने के बाद गलगली ने 16 जून को आरटीआई अर्जी लगाई थी. चुनाव अधिकारी ने इसकी जांच रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी, जो आरटीआई के जवाब में दी गई .
ये भी पढ़ें: भारत के 10 झरने जहां दिखता है प्राकृतिक रोमांच…
उल्लेखनीय है कि प्रत्याशी आशा अरण जोरे की 10 बजे की गई ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया ,लेकिन जब कई वोटरों की शिकायतें आई तो अधिकारी ने दोपहर 1.30 बजे उसका संज्ञान लिया. लेकिन तब तक आधा मतदान हो चुका था.
ये भी पढ़ें: लैटेस्ट फीचर्स के साथ Nokia ने लॉन्च किए दो नए फीचर फोन
बाद में चुनाव अधिकारी माणिकराव बाज़़ड ने शिकायतों में तथ्यो को पाने और मतदान केंद्र प्रभारी रामनारायण सावंत और लोनार के सहायक निर्वाचन अधिकारी ने भी पुष्टि की. कई चुनाव अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को रिपोर्ट भेजने के बाद उस बूथ का मतदान रद्द कर गड़बड़ी वाली मशीन को सील कर दिया गया तथा दूसरी मशीन लगाई गई. बाद में पुनर्मतदान की मांग को मंजूर कर पांच दिन बाद 21 फरवरी को फिर से मतदान किया गया.