राष्ट्रीय
महाराष्ट्र सदन घोटाला: भुजबल, तटकरे व पवार के खिलाफ चार्जशीट की मांग
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/maha_1452898595.jpg)
![maha_1452898595](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/maha_1452898595-300x261.jpg)
इस मांग को लेकर सोमैया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा-वे एसीबी, डीजी और ईडी को आवश्यक निर्देश दें।
जांच एजेंसियों के पास तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए काफी सबूत हैं। विदेशों में संपत्तियों में निवेश, मनी लॉडरिंग, बैंक खातों से बड़े पैमाने पर पैसों के लेनदेन जैसे कई प्रकरण सामने आए हैं। इससे जुड़े सबूत एसीबी और ईडी के पास मौजूद हैं।