उत्तर प्रदेशराज्य

महिला यात्री ने टीटीई को चलती ट्रेन से बाहर फेंका

acr468-56b7a61af19f8train for webदस्तक टाइम्स एजेन्सी/स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में सर्विस वेटर के साथ मारपीट का विरोध करने पर कुछ यात्रियों ने टीटीई को पीटने के बाद चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया।

रेलवे ट्रैक पर गिरने से टीटीई बेहोश हो गए। होश आने पर जैसे-तैसे दिल्ली पहुंचे। मंगलवार को कानपुर पहुंचकर जीआरपी थाने में महिला और यात्रियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

आरोप है कि मारपीट के दौरान महिला यात्री ने उनका यूनिफार्म का कोट छीन लिया। सोमवार शाम लखनऊ से दिल्ली जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में टीटीई डुलिन टोप्पो की ड्यूटी थी।
डुलिन सीटीई रेलवे कालोनी में रहते हैं।

टीटीई ने बताया कि रात में गाजियाबाद स्टेशन से ट्रेन आगे बढ़ी कि गाड़ी के सी-वन कोच में सीट नंबर 37 में बैठी महिला यात्री का सर्विस वेटर जीतू से किसी बात पर विवाद हो गया।

झगड़ा बढ़ने पर कोच के दूसरे यात्रियों ने सर्विस वेटर को पीटना शुरू कर दिया। सूचना पाकर वह कोच में पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे तो यात्रियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button