
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली इलाके में गन्ने के एक खेत में 22 वर्षीय एक युवती के साथ उसकी मां के सामने दो युवकों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना रविवार की है जब युवती अपनी मां के साथ यहां के ककरौली थाना क्षेत्र में दवाई खरीदने गई थी। थाना प्रभारी (एसएचओ) जितेन्द्र कुमार ने कहा, दिलशाद समेत दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के अनुसार उसकी बेटी के साथ आरोपी ने तब बलात्कार किया जब वह अपनी माँ के साथ दवाएँ खरीदने गई थी। उसने कहा, उन्होंने जबरदस्ती उसे पास के एक गन्ने के खेत में ले जाकर उससे बलात्कार किया।