माधुरी ने बॉलीवुड में ऐसे रखे कदम
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा है कि 1984 में फिल्म ‘अबोध’ के साथ उन्हें संयोग से बॉलीवुड में पर्दापण करने का मौका मिला। इसके बाद माधुरी ने अपने नृत्य और अभिनय की प्रतिभा के बल मनोरंजन जगत में अपनी खास जगह बना ली। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के चैट शो ‘द अनुपम खेर शो-कुछ भी हो सकता है’ में माधुरी ने यह बात कही। फिल्म ‘अबोध’ को याद करते हुए माधुरी ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति गोविंद जी राजश्री प्रोडक्शन के साथ काम करते थे और उनकी बेटी मेरी कक्षा में थी। वह जानते थे कि मुझे नृत्य, अभिनय और भाषण देना आता है। राजश्री ने एक नई फिल्म शुरू करने की घोषणा की और उन्होंने मेरा मासूम चेहरा देखा और मुझसे संपर्क किया।’’
माधुरी के परिजनों ने हालांकि फिल्म के लिए मना किया, क्योंकि वह उनकी पढ़ाई जारी रखना चाहते थे। उन्होंने बताया, ‘‘गोविंद ने मेरे माता-पिता को राजश्री के प्रमुख से मिलने के लिए कहा, इसलिए हम उनके कार्यालय गए। हमें महसूस हुआ कि वह फिल्मी कार्यालय जैसा नहीं घर की तरह है और वह बहुत ही साधारण और अच्छे लोग थे। मुझे अब भी याद है कि उन्होंने मुझे हिंदी किताब की कुछ पंक्तियां पढऩे के लिए कही। उसके बाद उन्होंने स्क्रीन टेस्ट लिया।’’‘अबोध’ के बाद माधुरी ने कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई। माधुरी के इस प्रकरण का प्रसारण रविवार को टेलीविजन चैनल कलर्स पर होगा।