मामूली तेजी के साथ अब बंद हो गया सेंसेक्स
शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है.बाजार में उतार-चढाव जारी है. कल सप्ताह के पहले दिन का कारोबार हुआ . बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. इस कारण कारोबारी भी परेशान हैं. बाजार इस दौर से कब उभरेगा यह अज्ञात है.
यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन दिन मंगलवार को बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया. शुरूआती दौर में आज 11:04 बजे सेंसेक्स 39 अंक की तेजी के साथ 29966पर कारोबार कर रहा था . जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो यह भी 10 अंक की तेजी के साथ 9324पर कारोबार कर रहा था .इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 39 कों की तेजी के साथ 29966पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई10अंक की तेजी के साथ 9324 पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़े: नशे में धुत था मोदी के इस डिप्टी सीएम का बेटा, एयरलाइंस ने फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया
आज जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स में मामूली तेजी के साथ बंद हुआ .सेंसेक्स 7 अंक की तेजी के साथ 29933 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ़्टी भी 2 अंक बढ़कर 9316 पर बंद हुआ.इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी मामूली तेजी के साथ बंद हुए. बीएसई 7 अंक की तेजी के साथ 29933 पर बंद हुआ, वहीं एनएसई 2 अंक की तेजी के साथ 9316 पर बंद हुआ.