मुंबई में एक चोर ऐसा, जो पैसे नहीं, कपड़े चुराता है
कांदिवली पुलिस एक ऐसे चोर को तलाश रही है कि जो घरों और दुकानों में रखे हजारों रुपयों की बजाए वहां से ‘शर्ट-पैंट’ ही चुराता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को एसवी रोड स्थित ज्ञानदर्शन बिल्डिंग में रहने वाले एक कपड़ा कारोबारी कुणाल सोमानी ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। कुणाल ने बताया कि उसकी दुकान से 100 शर्ट्स, 150 जिंस पैंट्स और 40 टी-शर्ट्स गायब हैं। चोर ने इस वारदात को बिल्डिंग की दुकान नंबर 2,3,4 और 5 में अंजाम दिया है।
हालांकि, कुणाल ने पुलिस को दुकान में रखे चांदी के भी कुछ सिक्के भी गायब होने की जानकारी दी है। कांदिवली के सीनियर पीआई मुकुंद पवार ने बताया कि पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस रहस्यमयी चोर को तलाश रही है। इस संबंध में पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
इस मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि कपड़ा चोर ने चार दुकानों से सिर्फ 200 रुपये ही चुराए हैं जबकि दुकानों में हजारों रुपये रखे हुए थे। कुणाल ने पुलिस को बताया कि चोर ने कपड़ा चुराने के इरादे से ही वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि उसकी दुकानों से सिर्फ 200 रुपये ही चोरी हुए हैं। पुलिस को शक है कि यह चोर सिर्फ ‘कपड़े’ ही चुराता है।