उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य
मुकुल गोयल बने उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी की कमान मुकुल गोयल के हाथों में सौंपी गई है. उन्होंने बुधवार को हितेश चंद्र श्रीवास्तव की जगह ली है. मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी है. मुकुल गोयल एडीजी, बीएसएफ के पद पर तैनात थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका नाम यूपीएससी की तरफ से दिए गए पैनल के तीन लोगों में शामिल था और वह रेस में सबसे आगे थे. इसके बाद यूपी सरकार ने उनके नाम पर बुधवार को मुहर लगा दी.
हितेश चंद्र श्रीवास्तव आज ही अपने पद से रिटायर हुए हैं. उन्होंने कार्यकाल विस्तार से इनकार कर दिया था. 1985 बैच के आईपीएस ऑफिसर हितेश चंद्र श्रीवास्तव को 4 मार्च 2020 को यूपी डीजीपी नियुक्त किया गया था. हितेश चंद्र श्रीवास्तव 12 साल तक सीबीआई में अपनी सेवा दे चुके हैं.