
मुख्यमंत्री की गोद में खेल रहे अपराधी : धर्मेद्र
धर्मेद्र कश्यप का कहना था कि यूपी की सपा सरकार मुस्लिम वोटों की भूखी है, इसलिए ¨हदुओं का अपमान कर रही है। पिछड़ी जाति के लोगों का इस सरकार में कोई भला नहीं हुआ। उन्हें अधिकार व सम्मान सिर्फ भाजपा में मिल सकता है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमलता कटियार ने पिछड़ी जाति के लोगों को मेहनती व ईमानदार बताते हुए समाज में उचित सम्मान दिलाने की वकालत की। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को अधिकार व सम्मान दिलाना चाहते हैं। पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का मूल उद्देश्य वही है। इलाहाबाद के सांसद श्यामा चरण गुप्त ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी की सार्थक नीतियों ने नोट और वोट दोनों बदल दिया है। पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र सिंह गौर ने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस जैसी पार्टियां पिछड़ी जाति के लोगों को ठगती रही हैं। उन्हें सम्मान व अधिकार सिर्फ भाजपा में मिलता है। अध्यक्षता फूलचंद्र यादव ने की जबकि संयोजन मनोज कुशवाहा ने किया। संचालन राममूर्ति विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में अवधेश गुप्त, अनीता सचान, रणजीत सिंह, राधाकांत ओझा, पूर्व आइजी लालजी शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार रतन दीक्षित, डॉ. एलएस ओझा, सुबोध सिंह, शशि वाष्र्णेय, हर्षवर्धन वाजपेई, पदुम जायसवाल, ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्य, गणेश केसरवानी, अंजनी सिंह, विद्यासागर राय, गोपालबाबू ने विचार व्यक्त किए।
प्रत्याशियों ने दिखाई ताकत
इलाहाबाद : पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। हर दावेदार अपने साथ लंबा काफिला लेकर पहुंचा। हर नेता के समर्थक उनके पक्ष में बीच-बीच में जोरदार नारेबाजी कर उनकी उपस्थिति का एहसास करा रहे थे।