अपराधउत्तर प्रदेश

फसल काटने के लिए मजदूर न मिलने से परेशान किसान ने फांसी लगाई

बांदा (देवव्रत):जिले के जारी गांव में पकी गेहूं की फसल काटने के लिये मजदूर न मिलने से परेशान एक किसान ने शनिवार को पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने रविवार को बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव में किसान रामभवन शुक्ला (52) का शव शनिवार को गांव बाहर एक पेड़ की डाल में फांसी के फंदे पर लड़का हुआ बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मृत किसान के परिजनों ने बताया कि बेमौसम हुई बारिश के पानी में डूबकर मसूर की फसल सड़ गयी थी और अब गेहूं की फसल पककर खेत में खड़ी बरबाद हो रही है। रामभवन दो दिन से फसल काटने के लिए गांव में मजदूर ढूंढ रहा था, मगर लॉकडाउन लागू होने की वजह से मजदूर नहीं मिल रहे। शनिवार को मजदूर ढूंढने की बात कहकर घर से निकले थे। शायद मजदूर न मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली है।

Related Articles

Back to top button