फीचर्डलखनऊ

मुझे श्याम आसरा तेरा है….

खाटू मन्दिर में भजन संध्या का आयोजन
लखनऊ : श्री श्याम परिवार लखनऊ द्वारा भजन संध्या मुझे श्याम आसरा तेरा है का आयोजन शुक्रवार को बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रात 8ः30 बजे श्याम बाबा सहित समस्त देवी देवताओं के पूजन अर्चन के साथ हुई। उसके बाद मोर मुकुट बंसीवाले को अपने सुन्दर सुन्दर भजनों से रिझाने के लिये नई दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक शीतल पाण्डेय मंच पर आये और ष्कृष्ण जिनका नाम है गोकुल जिनका धाम हैए ऐसे श्री भगवान को बारम्बार प्रणाम है भजन सुनाया तो पण्डाल भगवान के जयकारों से गूंज उठा। उसके बाद उन्होंने ष्मेरे सावरिया ब्रज के हो तुम आधार भजन सुनाया तो पण्डाल तालियों की आवाज से गूंज उठा।  अगले क्रम में पलके ही पलके बिछाएंगे जिस दिन प्यारे श्याम घर आयेंगे ष्राधा की पायल छम.छम बाजे, प्यारी राधा रानी नाचे, चैखट पर तेरी अब हो बसर, कर दो महर प्रभु कर दो महर भजन सुनाया। उसके बाद लोगों के पसंद का भजन मेरा श्याम बड़ा रंगीला कि मस्ती बरसेगी कीर्तन में, भोली सी सूरत, मेरा श्याम दिवाना सुनाया तो श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, राधे मोहन अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवालए रमेश कपूर बाबा,  रूपेश अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल सहित अन्य श्रद्धालु झूम.झूमकर नाचने लगे।
भजनों की गंगा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने इक तेरा भरोसा इक तेरी आस है, पलके ही पलके बिछाएंगे जिस दिन प्यारे श्याम घर आएंगे, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है भजन सुनया। भजन के दौरान ऐसा लग रहा था कि था कि जैसे अमृत बरस रहा है। जैसे जैसे श्यामसुंदर की भजनों की गंगा आगे बढ़ती गयी वैसे वैसे ष्हारे के सहारे की जयष् ष्तीन बाण धारी की जय, खाटू नरेश की जय लखदातार की जय जैसे भक्तिभाव से ओतप्रोत कर देने वाले जायकारें गूंज रहे थे और भजन गायक बाबा के भजनों से लांगों को भक्ति की गंगा में डुबकी लगवा रहे थे। उसके बाद ष्तेरा क्या मुझसे नाताए तू इतना प्यार लुटाता तेरी बांकी आदा ने ओ सांवरे हमे तेरा दिवाना बना दिया सुनाया तो पण्डाल तालियों की आवाज से गूंज उठा। उसके बाद शीतल पांडेय ने इतनी कृपा सांवरे बनाये रखनाए मरते दम तक सेवा में लगाये रखना सुनाया। उत्सव के अवसर पर छप्पन भोग लगा बाद में भक्तों को प्रसाद के रुप में बांटा गया। इस मौके पर श्याम प्रभु का आलौकिक श्रंगार किया गया। कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, राधे मोहन अग्रवाल, वीरेन्द्र अग्रवाल, रमेश कपूर बाबा, रूपेश अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, विजेन्द्र कुमार अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल आदि लोग थे।
मन्दिर का वार्षिकोत्सव 9 जुलाई को
श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम मन्दिर का वार्षिकोत्सव आठ और नौ जुलाई को मन्दिर में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आठ जुलाई को भजन संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक श्री नन्द किशोर शर्मा नन्दू भइया तथा राजधानी के पवन मिश्रा व मंजू यादव भजन सुनायेंगे। श्री श्याम परिवार लखनऊ के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि नौ जुलाई को मन्दिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ कथा वाचक कोलकाता के श्री संदीप सुल्तानिया के सानिध्य में होगा। पाठ सुबह 11ः00 बजे से शुरु होगा।

Related Articles

Back to top button