लखनऊ। देश के ख्याति प्राप्त शायर मुनव्वर राना ने सोमवार को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। तरक्कीपसंद शायर राना को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था लेकिन समाजवाद के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार उन्हें रास नहीं आया। इस्तीफा देने वाले मुनव्वर ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उर्दू के हित में कोई कदम नहीं उठा रही है और ऐसा करने का उसका इरादा भी नहीं दिखता। आम बोलचाल की भाषा में जिंदगी की तल्ख सच्चाइयों को लोगों के दिलों में गहरे तक उतार देने की कला में माहिर राना ने इस्तीफा देने के बाद यह कड़वा सच भी उजागर किया कि उर्दू अकादमी में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। ये लोग ‘पार्टी फंड’ के नाम पर लोगों से कमीशन मांगते हैं।