दस्तक टाइम्स / एजेंसी
पटना । समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के अपनी पार्टी के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत महागठबंधन से नाता तोडने के बाद उनके धर्मनिरपेक्ष विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगाए जाने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नीतीश ने उसे कम करके दिखाने की कोशिश करते हुए उनकी टिप्पणी पर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करने का निर्णय लिया है। लालू ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पार्टी के लोगों से और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के किसी भी बयान पर कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं करने को कहा है। राजद प्रमुख लालू ने कहा कि मुलायम सिंह न केवल एक बडे़ नेता हैं बल्कि हमारे समधी हैं। हमारा उनके साथ बेटी-रोटी का संबंध है। राजद प्रमुख ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि समधी होने के नाते वे अगर अधिक नाराज होंंगे तो हम उन्हें पीले रंग की धोती दे देंगे। मुलायम के यह कहे जाने कि नीतीश भाजपा के साथ 12 साल रहे और हमारी धर्मनिरपेक्षता पर प्रश्न उठा रहे हैं, इस पर नीतीश ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने समाजवादी पार्टी को जनता परिवार में बनाए रखने के लिए पूरी संजीदगी के साथ कोशिश की उसका कोई फल सामने नहीं आ सका।
उन्होंने कहा कि हर दल निर्णय लेने को स्वतंत्र है और समाजवादी पार्टी ने भी एक निर्णय :महागठबंधन का अंग नहीं बने रहने: लिया है। काफी जद्दोजहद और खींचतान के बाद समाजवादी पार्टी ने पिछले सप्ताह औपचारिक तौर पर जनता परिवार के दो बडे धडे जदयू और राजद से विशेष तौर पर नीतीश के कांग्रेस की तरफ क्षुकाव का आरोप लगाते हुए नाता तोड लिया था। जब आपसी भाईचारा खत्म हो गया तो जनता परिवार के छह घटक दलों को एकजुट करने के प्रयास के दौरान उसके अध्यक्ष घोषित किए गए मुलायम ने कल नीतीश के खिलाफ अपनी भडास निकाली थी।