
उत्तर प्रदेशलखनऊ
मुलायम ने फिर लगाई कार्यकर्ताओं को फटकार, कहा-सुधर जाओ नही तो जनता ………….

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता ही राजा बनाती है और वही सड़क पर भी ले जाती है। उनके पास पूरी सूचना है और वह ऐसे नेताओं के हावभाव को भी समझते हैं। यादव ने इस तरह की नसीहत पहले भी दी है। विपक्ष भी सरकार पर भ्रष्टाचार के लगातार आरोप लगा रहा है। विपक्ष का कहना है कि सपा कार्यकर्ता अवैध ढंग से धन उगाही में लगे हुए हैं। जमीन पर कब्जे किये जा रहे हैं लेकिन सपा सरकार चुप है। इससे पहले लखनऊ के जिला पंचायत अध्यक्ष माया यादव और उनके पति जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर यादव को जमीन के कब्जे के आरोप में पार्टी से निकाल बाहर किया गया।