मुलायम ने बुलाई जिला अध्यक्षों की बैठक
लखनऊ (दस्तक ब्यूरो) । आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों और संगठन के बीच सामंजस्य में आ रही कमी को दूर करने के उद्देश्य से 18 जनवरी को पार्टी के जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी। सपा मुखिया ने लोकसभा चुनाव-2०14 के लिए अब तक घोषित किए जा चुके 77 प्रत्याशियों के साथ दो दिन पहले ही लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक की और चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के साथ-साथ उनकी समस्याएं भी सुनीं।
राजेंद्र चौधरी ने कहा ‘‘लखनऊ में दो दिन पहले हुई बैठक में कई उम्मीदवारों ने पार्टी संगठन से अपेक्षित सहयोग न मिलने की शिकायत की। कुछ स्थानों पर मंत्री और विधायकों द्वारा भी सहयोग न करने की शिकायतें मिलीं।’’
माना जा रहा है कि इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर 18 जनवरी की बैठक बुलाई गई है तथा पार्टी विधायकों अध्यक्षों उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए जा सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक आगामी बैठक में सपा मुखिया संगठन के उन पदाधिकारियों को फटकार लगा सकते हैं जिनके खिलाफ शिकायतें मिली हैं। साथ ही सभी पदाधिकारियों को पार्टी में समन्व्य स्थापित करने एवं उम्मीदवारों तथा कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करने के लिए कड़े निर्देश दिए जा सकते हैं।