बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच नवम्बर को होने वाली समाजवादी पार्टी की रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं। नीतीश कुमार पांच नवंबर को लखनऊ आएंगे। अटकलें लगाईं जा रही थी कि नीतीश मुलायम सिंह से नाराज हैं इसलिए वो समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
पहले बताया जा रहा था कि छठ पूजा की वजह से नीतीश रजत जयंती समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं। दरअसल बीजेपी को रोकने के लिए मुलायम सिंह यादव जनता परिवार को एक मंच पर लाकर महागठबंधन करना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने तमाम लोहियावादी और चरणसिंहवादी नेताओं को एक मंच पर लाने की तयारी है।
गुरुवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि रजत जयंती को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को होने वाले रजत जयंती समारोह के लिए जेडीयू सांसद शरद यादव, केसी त्यागी, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह, अभय चौटाला, राम जेठमलानी, संतोष भारती, किरणमय नंदा, समाजवादी पार्टी के सभी सांसद, विधयक, राष्ट्रीय नेता, जिला अध्यक्ष और पदाधिकारियों को न्योता भेजा गया है।