आग लगने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार रात ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी।
नई दिल्ली। मेदांता अस्पताल की एक एयर एंबुलेंस सोमवार को बैंकाक के पास क्रैश (दुर्घटनाग्रस्त) हो गई। इस हादसे में एयर एंबुलेंस के पायलट की मौत हो गई, जबकि चार क्रू मेंबर घायल हैं। घायलों को सेना के हेलीकॉप्टरों से बैंकाक अस्पताल ले जाया गया। आग लगने के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार रात ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी।
सुषमा ने सिलसिलेवार कई ट्वीट में कहा, ‘मेदांता अस्पताल की एयर एंबुलेंस में पांच लोग सवार थे। इसमें आग लग गई, जिस कारण बैंकाक के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बैंकाक स्थित हमारे मिशन ने सूचना दी है कि एयर एंबुलेंस के पायलट अरुणाक्ष नंदी की मौत हो गई है। डॉ. शैलेंद्र और डॉ कोमल आइसीयू में भर्ती हैं। दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हैं।’ विदेश मंत्री ने पीडि़त परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा, घायलों की हर तरह से मदद की जा रही है।